Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 29, 2025

शिक्षिका को स्कूल से उठाने की धमकी

 शिक्षिका को स्कूल से उठाने की धमकी

बुलंदशहर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका को अज्ञात आरोपियों द्वारा कई मोबाइल नंबरों से कॉल कर स्कूल से उठाने और हत्या की धमकी दी जा रही है। शिक्षिका ने कोतवाली में



बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में एक निजी स्कूल की शिक्षिका को

अज्ञात आरोपियों द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर स्कूल से उठाकर ले जाने और हत्या की धमकी दी जा रही है। इससे शिक्षिका और उसके परिवारीजन दहशत में हैं। नगर कोतवाली में मोहल्ला शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता शिक्षिका ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। बीते कुछ दिनों से कई अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसके नंबर पर कॉल आती है। कॉल करने वाले आरोपियों द्वारा उसे मिलने के लिए बुलाने की बात कही जाती है। उसके इंकार करने पर उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा उक्त नंबरों को ब्लॉक कर दिया जाता है तो किसी अन्य नंबर से कॉल कर उसे स्कूल से उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है।


आरोपी अपना नाम भी नहीं बताते हैं। इसकी रिकार्डिंग भी

उसके पास मौजूद है। नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपिया क खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि साइबर टीम की मदद से मोबाइल नंबरों से आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

शिक्षिका को स्कूल से उठाने की धमकी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link