Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 4, 2025

फर्जी बीएड डिग्री पर 15 साल से नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त

 हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। शिक्षिका शमीम जहां पर फर्जी बीएड की डिग्री लगाकर पिछले 15 सालों से नौकरी करने का आरोप सिद्ध हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार, बर्खास्त शिक्षिका शमीम जहां पुत्री इदरीश अंसारी की पहली नियुक्ति वर्ष 2009 में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद विकास खंड के अल्हादादपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई थी। शाहजहांपुर में कुछ वर्षों तक सेवा देने के बाद उनका स्थानांतरण हरदोई जिले में हो गया था। वर्तमान में वह बिलग्राम क्षेत्र के मितमितपुर संविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं।



बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में शमीम जहां द्वारा प्रस्तुत बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई। इसके बाद विभाग ने उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही, बीएसए ने यह भी आदेश दिया है कि शिक्षिका द्वारा पिछले 15 वर्षों में प्राप्त किए गए वेतन और अन्य भत्तों की वसूली भूराजस्व की तरह की जाएगी।


इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। विभाग अब ऐसे सभी मामलों की गहनता से जांच करने की बात कह रहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

फर्जी बीएड डिग्री पर 15 साल से नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link