Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 19, 2025

परिषदीय स्कूलों में 20 मई से समर कैंप

 परिषदीय स्कूलों में 20 मई से समर कैंप

लखनऊ। प्रदेश के चुनिंदा परिषद् स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान 20 मई से 15 जून तक विशेष समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है। कैंपों में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी।

यह पहल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी बढ़ावा देगी।

ये समर कैंप प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आनंद, फिटनेस और बुनियादी शिक्षा का संयोजन होगा। कैंप का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाएं और स्नातक छात्र भी इस अभियान में भाग लेंगे ताकि बच्चों को एक सहयोगात्मक और उत्साहवर्धक माहौल मिल सके। इस दौरान बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैंप में बच्चों को गुड़ की चक्की, बाजरे और रामदाने के लड्डू, तथा गुड़-चना जैसे पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। इन समर कैंप को आयोजित करने का एक उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना भी है।

परिषदीय स्कूलों में 20 मई से समर कैंप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link