Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 24, 2025

37 जिलों में लू की चेतावनी, इन जिलों के नाम टॉप पर

 37 जिलों में लू की चेतावनी, इन जिलों के नाम टॉप पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को गर्म हवा और चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तपिश के साथ ही रातों में भी गर्माहट बढ़ गई है। बुधवार को प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी, आगरा जैसे कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं बांदा 44 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा।

वहीं बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 37 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी। बुधवार को प्रदेश के दोनों संभागों में चली 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पछुआ की वजह से रात के बढ़ते तापमान पर मामूली लगाम लगी है। साथ ही प्रदेश में लू की तपिश से हल्की राहत रही। रात के पारे में भी मामूली गिरावट दर्ज की


गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीटवेव की परिस्थितियां बन सकती हैं।


अगले तीन-चार दिन यूपी में हीटवेव के दायरे और तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पछुआ से रातों में होने वाली गर्माहट में थोड़ी कमी आएगी। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त का अनुमान है।


इन जिलों के लिए चेतावनी


बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

37 जिलों में लू की चेतावनी, इन जिलों के नाम टॉप पर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link