Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 30, 2025

गैरहाजिर मिले 46 शिक्षक, रोका वेतन

गैरहाजिर मिले 46 शिक्षक, रोका वेतन

अंबेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। 22 मार्च से 23 अप्रैल तक जिले में 46 शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। प्रेरणा पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर 46 शिक्षकों को नोटिस जारी करके बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही वेतन भी रोका गया है 


डीएम की ओर से गठित टास्क फोर्स समितियां विद्यालयों का निरीक्षण करती हैं। इसकी रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाती है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप के मुताबिक अकबरपुर के 22, कटेहरी के छह, जलालपुर के पांच, रामनगर के तीन, जहांगीरगंज में तीन, टांडा के एक, भीटी के दो, भियांव और बसखारी के दो-दो शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। 



इनमें अकबरपुर के सुबरपुर की शिक्षिका माधवी भारती, नैली की सहायक अध्यापक बृजभान व वंदना रानी, रुस्तमपुर अशरफपट्टी कीअस्मिता उपाध्याय, वियोगिता मौर्या, शिक्षा मित्र असगरी खातून, मीना देवी गैर हाजिर मिले। सिकंदरपुर में अनुदेशक माया राम गुप्ता, लारपुर में शिक्षामित्र संगीता, दल्ला निजामपुर में सहायक शिक्षिका रेखा सिंह, पूजा उपाध्याय, शिक्षामित्र नीतू व निशा देवी, गांधीनगर में सहायक अध्यापक अनिल मिश्रा, कटरिया सम्मनपुर में शिक्षामित्र रमापति वर्मा, बेवाना में अनुदेशक विजयनाथ वर्मा, कुर्की में सहायक शिक्षक देवेंद्र कुमार, आरती तिवारी, शिक्षामित्र रीनू उपाध्याय, रिचा मिश्रा व रीना वर्मा, शिवबाबा में अनुदेशक साधना उपाध्याय अनुपस्थित मिलीं। 

कटेहरी के शुकुल पट्टी में शिक्षामित्र मंजू त्रिपाठी, अशरफपुर बरवां प्रथम में हेडमास्टर ताराकांत पांडेय, भैरवपुर में सहायक अध्यापिका बबीता पांडेय, उसरा सेमरी में सहायक शिक्षिका रीना पांडेय, नरसिंहदासपुर में शिक्षामित्र पूनम सिंह, राजापोखर में सहायक अध्यापिका रागिनी मिश्रा गैरहाजिर मिलीं। 

जलालपुर के सोनगांव में अनुदेशक शैव्या दास, पारा में सहायक अध्यापिका विभा पांडेय, द्वितीय की हेडमास्टर मिथलेश कुमारी, शिक्षामित्र अहमदी खातून व बिंदु त्रिपाठी गैरहाजिर मिली हैं। रामनगर के बनहवा के हेडमास्टर अखिलेश यादव, हथिनाराज की शिक्षामित्र मुकद्दुसनिशा, द्वितीय के सहायक अध्यापक श्रवण कुमार निरीक्षण में गायब मिले। 

जहांगीरगंज के जोगीधानिकपुर में सहायक अध्यापक प्रदीप, तेंदुई खुर्द में शिक्षामित्र अनीता देवी, सहसा में शिक्षामित्र वंदना सिंह अनुपस्थित मिलीं। टांडा के फतेहपुर में अनुदेशक प्रेमलता, भीटी के महमदपुर में शिक्षामित्र ममता मौर्या और सिंघावन सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार अनुपस्थित मिले हैं। 

भियांव के बंदीपुर में अनुदेशक धीरज दुबे, भुजगी में शिक्षामित्र विंध्यवासिनी अनुपस्थित मिलीं। बसखारी के मोहम्मदपुर मुसलमान में सहायक अध्यापिका मुसिर फातिमा और किछौछा में सहायक अध्यापक उपेंद्र मणि मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। 

जवाब न देने पर होगी कार्रवाई 

46 शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए नोटिस जारी किया गया है। जवाब न देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

- भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

गैरहाजिर मिले 46 शिक्षक, रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link