Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 20, 2025

जिले के 90 बेसिक स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस

 ज्ञानपुर। जिले में स्कूल चलो अभियान का पहला पखवाड़ा समाप्त हो गया। अब तक पहली से लेकर आठवीं तक 6983 विद्यार्थी स्कूलों में नामांकन कराए हैं। 885 में से 90 परिषदीय विद्यालयों एक भी नए विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हुआ।




सभी ब्लॉक से रिपोर्ट आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 30 अप्रैल तक हर हाल में विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन पर जोर दिया है।




एक अप्रैल से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हुई है। साल 2021 में विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुई। यह संख्या बढ़कर एक लाख 90 हजार तक पहुंच गई, लेकिन 2022, 2023 और 2024 में लगातार छात्र संख्या घट गई।






विभागीय अधिकारी इसका कारण यू डायर्स पोर्टल पर पंजीकरण के चलते डुप्लीकेसी रुकने और छह वर्ष की न्यूनतम आयु सीमा बता रहे हैं। एक


अप्रैल से विद्यालय खुलने के बाद से ही नए विद्यार्थियों के नामांकन के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। एक से 19 अप्रैल तक स्कूलों में 6982 बच्चों के नामांकन हुए हैं।




नामांकन में कमी की वजह बच्चों व अभिभावकों के आधार सहित अन्य दस्तावेजो की उपलब्धता को कारण बताया जा रहा है। इस दौरान 90 विद्यालयों में एक भी नए विद्यार्थी का नामांकन नहीं हुआ।




इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। उन्होंने ब्लॉकवार विद्यालयों का चयन कर उन्हें नोटिस जारी किया। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से कहा कि वह 30 अप्रैल तक प्रगति में सुधार लाएं अन्यथा वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि नामांकन की स्थिति में सुधार कराएं।

जिले के 90 बेसिक स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link