Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 8, 2025

समय से पूर्व स्कूल बंद करने वाले अध्यापकों को नोटिस

 समय से पूर्व स्कूल बंद करने वाले अध्यापकों को नोटिस

लालगंज, शिक्षकों के लापरवाह रवैये को प्रशासन ने संज्ञान लेकर सख्ती दिखाई है। हेडमास्टर और शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। शिक्षकों के जवाब के बाद विभाग अपनी कार्रवाई करेगा। प्रशासन की सख्ती पर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों में खलबली मची है।



रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शनिवार को पड़ताल की थी। पड़ताल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहंगपुर, प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर समय से पहले दोपहर में डेढ़ बजे ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय बंद कर शिक्षक सहित घर चले गए थे। विद्यालय बंद होने से बच्चे भी घर चले गए थे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय केदौरा में भी विद्यालय बंद बच्चों को भेज दिया गया था। जबकि इंचार्ज प्रधानाध्यापक ऑफिस में बैठे मिले थे। शिक्षकों की लापरवाही की प्रकाशित खबर का बीएसए ने संज्ञान लिया। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने सख्ती दिखाई।

बीएसए की सख्ती पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तीनों विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्याक व शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। शिक्षकों के जवाब के बाद विभाग की कार्रवाई होगी।


बीएसए की सख्ती पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मांगा जवाब


■ हिन्दुस्तान की पड़ताल में मिली थी शिक्षकों की लापरवाही


CG तीनों विद्यालयों के


हेडमास्टर और शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


– रविशंकर उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी, रामपुर संग्रामगढ

समय से पूर्व स्कूल बंद करने वाले अध्यापकों को नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link