Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 29, 2025

पढ़ाई के साथ खेलों में भी निपुण होंगे स्कूलों के छात्र, हर स्कूल में बनेगा स्पोर्ट्स क्लब

 पढ़ाई के साथ खेलों में भी निपुण होंगे स्कूलों के छात्र, हर स्कूल में बनेगा स्पोर्ट्स क्लब

अमेठी सिटी। अब परिषदीय विद्यालयों

के छात्र-छात्राएं केवल शैक्षणिक ही नहीं, खेलकूद गतिविधियों में भी निपुण बनेंगे। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत प्रतिदिन खेल गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।




अमेठी जिले के कुल 1570 परिषदीय स्कूलों में छात्रों को पारंपरिक खेलों के साथ-साथ एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम आदि खेलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। स्पोर्ट्स ग्रांट से प्राप्त धनराशि से स्कूलों में खेल सामग्री की खरीद की जाएगी। मैदान की उपलब्धता और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार सामग्री का चयन किया जाएगा।

इसके साथ ही, विद्यालयों में पहले अंतरविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिनके विजेता राज्य और राष्ट्रीय

स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे।

हर स्कूल में गठित होगा स्पोर्ट्स क्लब

शासन के निर्देश पर सभी उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्पोर्ट्स क्लब बनाए जाएंगे। इन क्लबों के माध्यम से खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, ब्लाइंड क्रिकेट और दिव्यांगजन के लिए विशेष खेल गतिविधियां भी कराई जाएंगी।


स्कूलों में खेल गतिविधियां होंगी अनिवार्य

शिक्षण के साथ-साथ बच्चों को प्रतिदिन उनकी रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। हमारा प्रयास है कि छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी पूर्ण रूप से दक्ष बनें।

- संजय कुमार तिवारी, बीएसए

पढ़ाई के साथ खेलों में भी निपुण होंगे स्कूलों के छात्र, हर स्कूल में बनेगा स्पोर्ट्स क्लब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link