खातों में डीबीटी धनराशि पहुंचाने में जुटा शिक्षा विभाग
प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को ड्रेस, जूते-मोजे, स्कूल बैग व स्टेशनरी के लिए धनराशि मुहैया कराने के लिए विवरण अपलोड करने में शिक्षा विभाग जुट गया है। डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खाते में धनराशि भेजी जा रही है। एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत हो चुकी है। डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने का आदेश शासन ने आठ अप्रैल को जारी कर दिया है। शासन के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का विवरण एकत्र करने में जुट गया है।
कक्षा एक से आठवीं तक करीब 1.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में धनराशि
भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले के 2372 विद्यालयों में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। निशुल्क किताबों के साथ मिड-डे मील योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही नवीन सत्र में विद्यार्थियों को ड्रेस, जूते-मोजे, स्कूल बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए धनराशि भी मुहैया कराई जा रही है।