Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 16, 2025

इस जनपद ने निपुण टेस्ट में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान

 इस जनपद ने निपुण टेस्ट में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान

अमेठी सिटी। शिक्षा के क्षेत्र में अमेठी ने एक नई मिसाल कायम की है। निपुण असेसमेंट टेस्ट 2024-25 में अमेठी जिले ने प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है। कुल 75 जिलों में अमेठी ने 2022-23 सत्र में 59वीं रैंक प्राप्त की थी, लेकिन इस बार जिले ने ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया है।



इस बार जिले के 1600 स्कूलों के 1,33,410 बच्चों ने निपुण असेसमेंट टेस्ट में हिस्सा लिया। ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो पिछले सत्र में अमेठी का प्रतिशत 68.09 प्रतिशत था, जो इस बार बढ़कर 96.4 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं ग्रेड ए में आने वाले बच्चों की संख्या भी उल्लेखनीय रही। पिछले वर्ष जहां ए ग्रेड में 23.01 प्रतिशत बच्चे थे, वहीं इस


बार यह आंकड़ा 53.07 फीसदी तक पहुंच गया है। प्रदेश स्तर पर हमीरपुर दूसरे स्थान पर रहा और हापुड़ को तीसरा स्थान मिला। वहीं पिछली बार 42वें स्थान पर रहा।


अयोध्या जिला इस बार 64वें स्थान पर लुढ़क गया है। सुल्तानपुर भी पिछली बार की 17वीं रैंक से फिसलकर 62वें स्थान पर पहुंच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि यह उपलब्धि शिक्षकों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और बच्चों की लगन का परिणाम है। शिक्षकों के निरंतर प्रशिक्षण, मॉनिटरिंग और विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का असर अब साफ दिख रहा है। आने वाले समय में भी यह स्तर बनाए रखने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इस जनपद ने निपुण टेस्ट में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link