Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 23, 2025

प्रवक्ताओं को ट्रिपल आइटी में पढ़ाया जा रहा कोडिंग व एआइ का पाठ

 लखनऊः परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के पाठ्यक्रम में कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) व डिजिटल लिटरेसी को शामिल किया गया है। ऐसे में शिक्षक इसे बेहतर ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ा सकें इसके लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलाजी (ट्रिपल आइटी), लखनऊ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट)


प्रवक्ताओं की ट्रेनिंग शुरू की गई है। डायट प्रवक्ता आगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे।




ट्रिपल आइटी में 25 अप्रैल तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। एआइ और कोडिंग का तेजी से उपयोग बढ़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थी इसका सतर्क होकर बेहतर ढंग से प्रयोग कर सकें इसके



लिए उन्हें दक्ष बनाया जाना जरूरी है। अभी डायट प्रवक्ताओं को यह प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और आगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक गणेश कुमार ने कहा कि ट्रिपल आइटी के विशेषज्ञों की मदद से शिक्षक तकनीकी क्षेत्र में हो रहे नव प्रयोगों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम में




एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन सचान ने कहा कि आगे सभी जिलों के 10-10 शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में ट्रिपल आइटी के प्रोफेसर डा. दीपक सिंह और एशिया कोचिंग नेटवर्क के चेयरमैन प्रो. वीपी सिंह भी मौजूद रहे।

प्रवक्ताओं को ट्रिपल आइटी में पढ़ाया जा रहा कोडिंग व एआइ का पाठ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link