Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 4, 2025

विद्यालय से लौट रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

  सलेमपुर, विद्यालय से लौट रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर सलेमपुर कोतवाली के विराजमार ढाले के समीप हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की।



लार थाना क्षेत्र के बरडीहा परशुराम के रहने वाले मनोज कुमार गोंड की सलेमपुर क्षेत्र के श्रीनगर कंपोजिट विद्यालय में तैनाती है। वह गुरुवार को विद्यालय से छुट्टी होने के बाद बाइक से सलेमपुर आ रहे थे। अभी वह विराजमार रेलवे ढाला के समीप पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाश मुंह पर गमच्छा बांधे हुए थे। अभी वह कुछ समझते, उसके पहले ही बदमाशों ने उनके चेहरे व सिर पर हमला बोल कर घायल कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गए। घायलावस्था में उन्हें लोगों के सहयोग से सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया गया। शिक्षक पर हमले की सूचना मिलते ही अन्य शिक्षक भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विद्यालय से लौट रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link