Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 8, 2025

बेसिक शिक्षा: न हुई नियुक्ति, न ही समायोजन, उधार के शिक्षकों से होगी पढ़ाई

 बेसिक शिक्षा: न हुई नियुक्ति, न ही समायोजन, उधार के शिक्षकों से होगी पढ़ाई

जौनपुरः विद्यालय 26, शिक्षक 21, छात्र 36302, नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का यह आंकड़ा प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की कलई खोल रहा है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए न तो नियुक्ति की गई और न ही ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का समायोजन हुआ। खामी के चलते जूनियर हाईस्कूल में एक भी शिक्षक पढ़ाने के लिए नहीं बचे हैं। व्यवस्था में खामी के कारण विभिन्न योजनाओं के जरिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। अभिभावक नामांकन कराकर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं





नगर क्षेत्र में परिषदीय शिक्षा व्यवस्था ज्यों-ज्यों दवा की, मर्ज बढ़ता गया, की कहावत को चरितार्थ



• 21 शिक्षक संभाल रहे नगर क्षेत्र के 26 विद्यालय, छात्रों की संख्या घटकर हुई 36302


• ढाई दशक से नियुक्ति न होने से जूनियर हाईस्कूल में एक भी शिक्षक नहीं बचे


कर रही है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत मध्याह्न भोजन योजना, निश्शुल्क ड्रेस व किताबों का वितरण, मुफ्त पढ़ाई, उपचार आदि की सुविधा मिलने के बाद भी छात्रों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। नामांकन कराने वाले छात्रों को भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा नहीं मिल पा रही है। सबसे विकट स्थिति नगर क्षेत्र के विद्यालयों की है। गत कई साल से नियुक्ति न होने के कारण जूनियर हाईस्कूल


विद्यार्थियों को शिक्षक बताएंगे संस्कृत बोर्ड से पढ़ाई के लाभ


बेसिक शिक्षा कार्यालय में छापा, विभागीय अनियमितताओं पर अधिकारियों से मांगा जवाब, कई फाइलें जब्त

समय से पूर्व स्कूल बंद करने वाले अध्यापकों को नोटिस

बेसिक शिक्षा विभाग : स्थानांतरण प्रक्रिया पारदर्शी बनाने में जुटा विभाग

कम नामांकन पर शिक्षकों को नोटिस

6 नगर क्षेत्र के विद्यालयों में लंबे समय से नियुक्ति न होने के



कारण शिक्षकों की कमी है। उच्च


प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सात


अनुदेशकों के अतिरिक्त प्राथमिक


विद्यालयों के शिक्षकों से किसी तरह


काम चलाया जा रहा। नई समायोजन


नीति लागू होने के बाद नगर क्षेत्र की


समस्या का काफी हद तक समाधान हो



जाएगा। डा. गोरखनाथ पटेल, वीएसए।


नगर क्षेत्र के विद्यालयों का यह है आंकड़ा…


उच्च प्राथमिक विद्यालयः 1


कंपोजिट विद्यालयः 11


प्राथमिक विद्यालयः 14


उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत छात्रः 672


शिक्षक विहीन हो गए हैं, वहीं प्राथमिक विद्यालयों में भी सिर्फ 21 शिक्षक बचे हैं। ऐसे में शिक्षा की



गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। बच्चों का


उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक-00


उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशक-7


प्राथमिक विद्यालय में छात्र-2960


प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक : 21


प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्र: 19


भविष्य देख अधिकांश अभिभावक नामांकन नहीं करा रहे हैं। अनुदेशकों, शिक्षामित्रों के भरोसे किसी तरह काम चलाया जा रहा है।




बेसिक शिक्षा: न हुई नियुक्ति, न ही समायोजन, उधार के शिक्षकों से होगी पढ़ाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link