Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 27, 2025

सीटें भरने को गुरुजी भरवा रहे सौ-सौ फॉर्म

 सीटें भरने को गुरुजी भरवा रहे सौ-सौ फॉर्म

प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में सीटें भरवाने के लिए अब शिक्षकों को सौ-सौ फॉर्म भरवाने का लक्ष्य दिया गया है। राजकीय, अनुदानित और सार्वजनिक- निजी सहभागिता (पीपीपी) मोड पर चल रहे पॉलीटेक्निक संस्थानों के विभागाध्यक्षों और प्रवक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह पात्र विद्यार्थियों को ढूंढे और उन्हें पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेने के लिए फार्म भरवाएं।

30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख है और अभी तक सीटों के मुकाबले कम फॉर्म आए हैं। इंजीनियरिंग और फार्मेसी इत्यादि कोर्सेज की कुल 2.70 लाख सीटें हैं और अभी तक 2.22 लाख फॉर्म ही भरे गए हैं। कम आवेदन फॉर्म भरे जाने के कारण आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ाया जाना तय माना जा रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह की ओर से पत्र जारी कर सभी संस्थाओं के विभागाध्यक्षों और प्रवक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों खासकर ग्रामीण इलाकों में जाएं और योग्य विद्यार्थियों की पहचान कर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरवाएं।


फिलहाल शिक्षक अभी तक पॉलीटेक्निक चलो अभियान के तहत प्रचार-प्रसार करने के कार्य में लगे हुए थे, लेकिन बीते दिनों संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की समीक्षा बैठक में सीटों के मुकाबले कम फॉर्म आने के कारण यह नया टास्क दिए जाने से वह परेशान हैं।


‘घर-घर फार्म बेचने का आदेश उचित नहीं’


उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.मौलिंदु मिश्रा का कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संस्थानों में सख्ती किया जाना तो ठीक है, लेकिन इस तरह शिक्षकों को घर-घर जाकर फार्म बेचने का आदेश देना उचित नहीं है।

बीते साल 2.70 लाख सीटों में से 1.15 लाख सीटें ही भर सकी थी। यानी कुल सीटों के मुकाबले 42.63 प्रतिशत सीटें ही भर सकी थी। इसलिए सीटें भरने के लिए अभियान चल रहा है।

सीटें भरने को गुरुजी भरवा रहे सौ-सौ फॉर्म Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link