Items Are Cheaper In Dubai: आईफोन से लेकर सोने तक, दुबई में इतनी सस्ती क्यों होती हैं चीजें?
Items Are Cheaper In Dubai: दुबई में बहुत सारा ऐसा सामान है जो कि भारत की अपेक्षा काफी कम कीमत पर मिलता है. सोना, आईफोन से घड़ियां तक वहां पर सस्ती हैं. लेकिन ऐसा क्यों है, आइए जानें.
Items Are Cheaper In Dubai: दुबई दुनिया के बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता है. दुनियाभर के लोग इस जगह पर घूमने और शॉपिंग के लिए जाते हैं. शॉपिंग वालों के लिए यह शहर स्वर्ग से कम नहीं है. यहां पर लग्जरी और ब्रांडेड सामान भारत की तुलना में सस्ता मिलता है. यही वजह है कि भारत समेत कई देश यहां से शॉपिंग करने के लिए उत्साहित रहते हैं. चलिए उन चीजों के बारे में जानते हैं जो कि यहां पर सस्ती हैं और ऐसा क्यों है.
दुबई को सिटी ऑफ गोल्ड कहते हैं. यहां पर सोने के गहनों की बड़ी दुकानें हैं. यहां पर भारत की तुलना में सोना-चांदी सस्ता मिलता है. इसका कारण है यहां पर शॉपिंग पॉलिसी टैक्स फ्री है और आयात शुल्क भी कम लगता है. यहां ज्वैलरी की डिजाइन और क्वालिटी भी अच्छी मिलती है
इलेक्ट्रॉिनिक्स और गैजेट्स के लिए भी दुबई बेस्ट है. यहां आपको आईफोन, स्मार्टफोन, कैमरे, लैपटॉप काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं. यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी कम टैक्स है और इंपोर्ट फीस भी कम है.
रॉलेक्स, ओमेगा जैसी मशहूर घड़ियां आपको यहां पर कम कीमत में सस्ती मिल जाएंगी. भारत की तुलना में यहां कीमत सच में काफी कम होती है.
अगर आप ब्रांडेड कपड़े और फैशन का शौक रखते हैं तो भी दुबई आपके लिए बेस्ट है. यहां पर Louis, parada, gucci जैसे ब्रांड का सामान भारत के मुकाबले कम कीमत पर मिलता है.
दुबई में गाड़ियां जैसे मर्सिडीज, लैंड क्रूजर, फॉर्च्यूनर आदि भारत के मुकाबले कम कीमत पर मिलती हैं.
दुबई में पेट्रोल भी सस्ता है. भारत में आज की तारीख में कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल का रेट दिल्ली में 94.77, कोलकाता में 105.01 मुंबई में 103.50 और चेन्नई में 101.23 प्रति लीटर है. जबकि दुबई में पेट्रोल की कीमत 2.85 एईडी (अरबियन एमिरेट्स दिरहम) प्रति लीटर के आसपास है.
दुबई में फर्नीचर भी वर्ल्ड क्लास क्वालिटी का मिलता है. भारत में फर्नीचर की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती है, लेकिन दुबई में यह कम रेट में मिलता है.

