Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 18, 2025

दो लाख युवा बनेंगे अग्नि सुरक्षा अधिकारी, यह हैं तैनाती के मानक

 दो लाख युवा बनेंगे अग्नि सुरक्षा अधिकारी, यह हैं तैनाती के मानक

प्रदेश की योगी सरकार दो लाख से अधिक युवाओं को अग्निशमन विभाग द्वारा प्रशिक्षण के बाद निजी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा अधिकारी,अग्नि सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनाती का मौका दिलाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है।

इसके साथ उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बना जाएगा, जहां युवाओं को अग्निशमन प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाया जाएगा। अग्निशमन विभाग की एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि निजी भवनों में अग्नि सुरक्षा अधिकारी,अग्नि सुरक्षा कर्मी तैनात करने की कार्ययोजना है। इनके लिए योग्यता मानक तय हैं। इच्छुक युवाओं को चार हफ्ते की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देंगे। 


प्रशिक्षण के बाद निजी और औद्योगिक भवनों में तैनाती

लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी देश का ऐसा पहला राज्य बना जाएगा, जहां युवाओं को अग्निशमन का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। अग्निशमन विभाग की एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि प्रदेश के निजी भवनों में सिक्योरिटी गार्ड की तरह अनिवार्य रूप से ‘अग्नि सुरक्षा अधिकारी’ और ‘अग्नि सुरक्षा कर्मियों’ को तैनात करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।

इच्छुक युवाओं को एक से चार हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद विभाग सर्टिफिकेट देगा। फिर प्रदेश के निजी भवनों जैसे- मॉल / मल्टीप्लेक्स, हॉस्पिटल, 24 मीटर से अधिक ऊंचाई के गैर-आवासीय भवन, 45 मीटर से अधिक ऊंचाई के आवासीय भवन, 10,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले औद्योगिक भवनों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम-2022’ लागू किया है।

इस अधिनियम के तहत निजी भवनों में प्रशिक्षित अग्नि सुरक्षा अधिकारियों के साथ अग्नि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उच्च तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ अत्याधुनिक उपकरणों का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए उन्नाव स्थित ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता 196 से बढ़ाकर 600 किए जाने का कार्य प्रगति पर है।

यह हैं तैनाती के मानक

विभिन्न श्रेणियों के भवनों के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता और अनुभव प्राप्त महिला-पुरुष, जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो, अपने जनपद के किसी भी फायर स्टेशन पर एक सप्ताह के अनुकूलन / प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद फायर सेफ्टी ऑफिसर हो सकेगा। इसी प्रकार अग्नि सुरक्षा कर्मी के लिए कक्षा-10 उत्तीर्ण कोई भी महिला या पुरुष, किसी फायर स्टेशन से 4 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त करके या अग्नि सचेतक-फायर वॉलंटियर के रूप में लगातार 2 वर्ष तक पंजीकृत रहकर योगदान देने के बाद अग्नि सुरक्षा कर्मी बन सकेगा।

दो लाख युवा बनेंगे अग्नि सुरक्षा अधिकारी, यह हैं तैनाती के मानक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link