Gonda News: अनुचर से अभद्रता में शिक्षक निलंबित
डुमरियाडीह (गोंडा)। वजीरगंज के कंपोजिट विद्यालय भरहापारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नूर मोहम्मद को बीआरसी के अनुचर से अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बीएसए अतुल तिवारी ने अनुचर अवनीश द्विवेदी पर दबाव बनाकर दूसरे की सेवा पुस्तिका मांगने और नहीं देने पर अभद्रता करने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की है। इसकी जांच बीइओ झंझरी समय प्रकाश पाठक को सौंपी गई है। निलंबन के दौरान नूर मोहम्मद बीआरसी नवाबगंज से संबद्ध रहेंगे