अत्यधिक तापमान एवं गर्मी के दृष्टिगत नौनिहाल छात्र-छात्राओं के बचाव हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालय (कक्षा-1 से 8 तक) प्रातः 7:00 बजे से पूर्वान्ह 12:00 बजे तक संचालित किये जाने हेतु समय परिवर्तित / निर्धारित किया जाता है। साथ ही उपरोक्त वर्णित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / इं०प्र०अ० को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था मिट्टी के घड़े प्रत्येक कक्षा-कक्ष के समीप रखवाना सुनिश्चित करें।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
(आलोक सिंह)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हमीरपुर।