Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 30, 2025

बीएसए पर एक वर्ग विशेष के शिक्षकों से धनउगाही का आरोप

  बीएसए पर एक वर्ग विशेष के शिक्षकों से धनउगाही का आरोप

संतकबीरनगर। बीएसए अमित सिंह पर बेलहर एक शिक्षक ने एक वर्ग विशेष के शिक्षकों को लक्ष्य कर विद्यालयों की जांच के बाद धन उगाही का आरोप लगाया है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इसे गंभीरता से लिया है। 



इस प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग ने बीएसए से जवाब मांगा था, पर उन्होंने जवाब नहीं भेजा। जिसके बाद शिक्षा निदेशक बेसिक ने सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल से बीएसए से रिपोर्ट लेकर उसकी आख्या भेजने का निर्देश दिया है। शिकायत कर्ता ने सरकारी योजनाओं में अपने लोगों को कार्य देने का आरोप लगा है। शासन की इस कार्रवाई से बीएसए कार्यालय में हड़कंप है। 


बेलहर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बूढी बेलहर पर तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम सुरेश चौधरी ने 30 जनवरी को मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत किया था कि बीएसए विद्यालयों का निरीक्षण करते हैं। जिसमे एक वर्ग विशेष शिक्षकों को प्रताड़ित करते हैं। कुर्मी और पिछड़ी तथा अनुसूचित जाति के शिक्षकों को लक्ष्य करके विद्यालय निरीक्षण कर धन उगाही करते हैं। उनके विद्यालय का भी निरीक्षण किए। उन्हें निलंबित कर दिए। इसी तरह से अन्य कई विद्यालयों में भी निरीक्षण कर शोषण कर रहे हैं। 

उनके साथ ही एक ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने बीएसए तथा बीईओ के फोन डिटेल निकलवा कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। 

जिसके बाद राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लिया और निदेशक बेसिक शिक्षा से रिपोर्ट मांगी। जिसमे निदेशक बेसिक शिक्षा ने बीएसए को अपना जवाब राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को देने का निर्देश दिया। 

लेकिन बीएसए ने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद निदेशक बेसिक शिक्षा ने 21 अप्रैल को सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल को निर्देश दिया है कि बीएसए से पूरे प्रकरण में जवाब लेकर उसकी आख्या राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और उनके कार्यालय को भेजी जाए।

बीएसए पर एक वर्ग विशेष के शिक्षकों से धनउगाही का आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link