डीएलएड: कॉपियों का मूल्यांकन जल्द
प्रयागराज। डीएलएड की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित 2,74,262 लाख प्रशिक्षुओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द शुरू होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी डायट प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अधिकृत वाहक जिन प्रश्नपत्रों को प्राप्त कराने के लिए मांगपत्र प्रस्तुत करें उन्हीं प्रश्नपत्र को दिया जाए।
हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में औपबंधिक रूप से परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए नहीं भेजी जाएगी। ऐसे उत्तर पुस्तिकाएं सील्ड पैकेट में कार्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी को अलग से भेजी जाएगी।