Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 20, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप

 Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप

कानपुर। बर्रा थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया



मूल रूप से बिठूर के गांव पैगूपुर निवासी रिम्पी दीक्षित (45) की 15 वर्ष पूर्व विश्व बैंक बर्रा निवासी प्राइवेट शिक्षक चंद्रप्रकाश दीक्षित से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों से 14 वर्षीय बेटा अंश हुआ। रिम्पी निवासी बैकुंठ तिवारी और कन्हैया ने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से बहनोई चंद्रप्रकाश बहन को काफी परेशान कर रहा था। शादी में मिले दहेज के सामान को लेकर तरह-तरह के ताने देता था। आरोप लगाया कि वह बहन को कोई नशीला पदार्थ देकर शिथिल कर रहा था। उन लोगों को शुक्रवार शाम 4:30 बजे सूचना दी गई कि रिम्पी की मौत हो गई है। 


वह लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे तो देखा कि जमीन पर उसका शव पड़ा था और ससुरालीजन दूसरे कमरे में बैठे हुए थे। आरोप है कि आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। मायके पक्ष ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link