माध्यमिक स्कूलों में लगेंगे कॅरियर मेले
लखनऊ। माध्यमिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल में कॅरियर मेले आयोजित होंगे। मेले में न्यायिक, पुलिस, अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर, उद्यमियों को आमंत्रित करेंगे। अफसर संवाद करेंगे और टिप्स देंगे। छात्रों का करियर गाइडेंस पोर्टल पंख पर रजिस्ट्रेशन होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसके निर्देश जारी किए। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि छात्रों को कॅरियर की जानकारी के साथ ही शंकाओं का समाधान मिलेगा।