Sonebhadra News: होर्डिंग गिरने से शिक्षक की मौत, महिला घायल
शक्तिनगर (सोनभद्र)। सीमा से सटे मप्र के सिंगरौली में आंधी के दौरान नगर निगम की होर्डिंग गिरने से चपेट में आए निजी आईटीआई काॅलेज के सहायक शिक्षक की मौत हो गई। इस घटना में घायल महिला का उपचार ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। मृत व्यक्ति शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोहरौलिया का रहने वाला था। इस मामले में नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने रविवार को विंध्यनगर-सिंगरौली मार्ग पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इसके चलते आवाजाही बाधित हो गई।
सिंगरौली के विंध्यनगर इलाके में स्थित इंदिरा चौक के पास मुख्य मार्ग पर नगर निगम सिंगरौली का होर्डिंग लगा था। शनिवार शाम मौसम अचानक खराब हुआ और आंधी आ गई। इससे बचने के लिए बाइक सवार शिक्षक नीचे खड़ा हो गए। यहीं पर एक महिला भी मौजूद थी। होर्डिंग गिरने से दोनों चपेट में आ गए। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान शिक्षक राकेश रजक (43) निवासी कोहरौलिया थाना शक्तिनगर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एकत्रित हुए ग्रामीण, परिजनों ने नगर निगम सिंगरौली पर लापरवाही का आरोप लगाया। मुआवजा एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विंध्यनगर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। राकेश रजक तेलदह स्थित एक निजी आईटीआई काॅलेज में बतौर सहायक शिक्षक पदस्थ थे। वह विंध्यनगर में किराये के मकान में रहते थे।