Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 23, 2025

दूसरे स्कूलों में हाजिरी दर्ज कराएंगी निलंबित शिक्षिकाएं

  लखनऊ। मोहनलालगंज के निगोहां के भद्दी शिर्ष गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका के झगड़े की घटना के दूसरे दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से कक्षाएं चलीं। बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी दिया गया।



निलंबित शिक्षिकाओं को उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दूसरे स्कूलों में भेजा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी चिनहट और गोसाईगंज को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। 15 दिनों में जांच पूरी होगी।


दोनों बीईओ को पत्र भी भेज दिया गया है। निलंबित प्रधानाध्यपिका रीना देवी को प्राथमिक स्कूल हसनपुर और सहायक अध्यापिका संध्या देवी को प्राथमिक स्कूल गढ़ा में उपिस्थिति दर्ज करने के लिए कहा गया है। इन्हें नामित हुए स्कूलों में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रहने का निर्देश है। शिर्ष प्राथमिक विद्यालय में अब दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र बच्चों को पढ़ाएंगे।




सोमवार को रीना देवी और संध्या देवी के आपस में भिड़ने से स्कूल में ताला लगाना पड़ा। इससे बच्चे सड़क पर बैठने के लिए मजबूर हुए। प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि सहायक अध्यापिका रोजाना स्कूल नहीं आती है। फिर भी रजिस्ट्रर पर हर दिन की उपस्थिति जबरन दर्ज करती हैं। साक्ष्यों के साथ विभाग में शिकायत पर भी आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए सोमवार को विद्यालय बंद करवा दिया गया।




रीना ने जब देखा कि शिकायत पर भी अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। विभाग ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए उन्हें भी निलंबित कर दिया है।


विद्यालय में अनुपात से ज्यादा शिक्षक


इस विद्यालय में अनुपात से ज्यादा शिक्षक हैं। चार शिक्षकों और एक शिक्षामित्र पर यहां 67 बच्चे रजिस्टर पर दर्ज हैं, जबकि 30 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। हालांकि, यहां पांच शिक्षक मिलकर भी विद्यालय को नहीं चला पा रहे हैं। बच्चों की नामांकन संख्या नहीं बढ़ रही है। बच्चों की रोजाना उपस्थिति 40 से 45 रहती है। आरोप है कि जो बच्चे रोजाना नहीं आते हैं उनके नाम का भी मध्यान्ह भोजन का ब्योरा ऑनलाइन चढ़ाया जाता है।




विद्यालय की दूसरे दिन की रिपोर्ट ली गई है। बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया है। अब इनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी।



शील कुमार, बीईओ मोहनलालगंज


दूसरे स्कूलों में हाजिरी दर्ज कराएंगी निलंबित शिक्षिकाएं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link