Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 23, 2025

आठवें वेतन आयोग का गठन न होने पर नाराजगी, शिक्षक व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 आठवें वेतन आयोग का गठन न होने पर नाराजगी, शिक्षक व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक व कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पीयूष जायसवाल को सौंपा।

ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि आठवें वेतन आयोग की घोषणा से कर्मचारियों व पेंशनरों में खुशी हुई। मगर अब तक आठवें वेतन आयोग के गठन की कार्रवाई नहीं हुई। इससे कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनरों में निराशा है।


इसी बीच फाइनेंशियल बिल- 2025 एक कानून के रूप में सामने आ गया। इस बिल में पूर्व पेंशन नियमों में बदलाव करके पेंशनरों के समूह में भेद पैदा करने का प्रयास किया गया। इससे 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त पेंशनरों की पेंशन का पुनरीक्षण नहीं किया जाएगा। इसे लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। इस दौरान वीरेंद्र प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश वर्मा, अंकित श्रीवास्तव व सुनील दत्त शुक्ला आदि कर्मचारी व पेंशनर्स मौजूद रहे।

आठवें वेतन आयोग का गठन न होने पर नाराजगी, शिक्षक व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link