Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 27, 2025

बोर्ड कॉपी से नोट निकालने में पांच निलंबित

 बोर्ड कॉपी से नोट निकालने में पांच निलंबित

● पांच शिक्षकों समेत दो परिचारकों पर भी कार्रवाई

● कापियों से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ था


चित्रकूट, । गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने के मामले में पांच शिक्षकों व दो परिचारकों को निलंबित कर दिया गया है। कॉपियों से छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल हुआ था। जांच के बाद कॉलेज प्रबंधक ने इन सभी पर कार्रवाई की है।



वहीं निलंबित शिक्षकों ने खुद को बेकसूर बताते हुए डीआईओएस को प्रत्यावेदन दिया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो परीक्षा होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेज संकलन काउंटर में जमा होने के दौरान का है। इसमें कुछ परीक्षार्थियों की ओर से लगाए गए नोट कर्मचारी निकाल रहे थे। डीआईओएस संतोष मिश्र ने जांच कराई तो पता चला कि वीडियो कॉलेज के ही शिक्षक सुशील कुमार सिंह ने बनाया था। डीआईओएस ने संतोष के खिलाफ परीक्षा के दौरान गोपनीयता भंग करने पर केन्द्र व्यवस्थापक को पत्र लिखा था। इधर प्रबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह ने संलिप्तता पाए जाने पर पांच शिक्षकों शैलेन्द्र, कमल सोनकर, अनूप, मनीष कुमार, अनिल एवं परिचारक सुनील, जय सिंह को निलंबित कर दिया है। अनिल सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके है। निलंबन की कार्रवाई की जानकारी देते हुए प्रबंधक ने डीआईओएस के पास अनुमोदन भेजा है। हालांकि अभी डीआईओएस ने अनुमोदन किया नहीं है। डीआईओएस संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिस शिक्षक ने वीडियो बनाया था, उसको सबसे पहले केन्द्र व्यवस्थापक व सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी देनी चाहिए थी पर उसने ऐसा नहीं किया। बल्कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यह परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने की श्रेणी में आता है। शिक्षक पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। निलंबित शिक्षकों के प्रत्यावेदन पर जांच कराई जा रही है।

बोर्ड कॉपी से नोट निकालने में पांच निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link