Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 25, 2025

शिक्षा के साथ हुनरमंद होना भी बेहद जरूरी: मुख्य सचिव

 शिक्षा के साथ हुनरमंद होना भी बेहद जरूरी: मुख्य सचिव

● मुख्य सचिव ने एएफसी व वेन्चुरा प्रीफैब प्रशिक्षण केन्द्र का किया दौरा



लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को बीकेटी स्थित एग्रीकल्चरल फाइनेंस कॉरपोरेशन व वेन्चुरा प्रीफैब के प्रशिक्षण केन्द्र का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपी एनआरएलएम) की दीदियों से सीधा संवाद किया। हरित पथ का उद्घाटन और पौध रोपण भी किया।


मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ हुनरमंद होना बेहद जरूरी है। उन्होंने तकनीकी क्षेत्रों और उद्योग में महिलाओं के लिए इस तरह के सक्षम, सुरक्षित और समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं द्वारा पर्यावरण अनुकूल ईंटो के उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करने की सराहना की। दीदियों की मांग पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को नियमित संचालित करने के साथ निर्माण इकाई को भी स्थापित किये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने हरिथ पथ का उद‌्घाटन और प्रदर्शनी को भी देखा। लाइव प्रदर्शन के दौरान, महिलाओं ने मशीन संचालन, बैच मिक्सिंग और कंक्रीट मोल्डिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। संवाद के दौरान महिला प्रशिक्षुओं ने गृहिणियों से मशीन ऑपरेटर और भविष्य के उद्यमियों तक की अपनी परिवर्तनकारी यात्रा को साझा किया।

शिक्षा के साथ हुनरमंद होना भी बेहद जरूरी: मुख्य सचिव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link