Gold Price: अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर पहुंचा सोना, अब गहना बनवाने के लिए बेचनी पड़ेगी जमीन!
नई दिल्ली। वैश्विक अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी है। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 2,000 रुपये महंगा होकर पहली बार 94,000 के पार पहुंच गया और 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। यह सोने में दो महीने का सबसे बड़ा एकदिनी उछाल है। इससे पहले 10 फरवरी को पीली धातु की कीमतों में 2,400 रुपये की सबसे बड़ी तेजी देखी गई थी। हालांकि, चांदी 500 रुपये सस्ती होकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई।
सराफा कारोबारियों ने कहा, स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर खरीदी से सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि सोने की कीमतें लगातार चौथे कारोबारी सत्र के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जो संभावित
अमेरिकी व्यापार शुल्कों को लेकर बढ़ती चिंताओं से प्रेरित है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार से लागू होने वाले टैरिफ से जवाबी कार्रवाई और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता को लेकर आशंकाएं बढ़ी हैं। इसके अलावा, शेयर बाजारों में गिरावट के बीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग से विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का हाजिर भाव बढ़कर 3,149.03 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
.jpg)
