Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 9, 2025

अब नहीं होंगे सरकार के मोहताज, UP के सरकारी टीचरों की अनोखी पहल, कुछ भी हुआ, मदद को होंगे हजारों हाथ

 अब नहीं होंगे सरकार के मोहताज, UP के सरकारी टीचरों की अनोखी पहल, कुछ भी हुआ, मदद को होंगे हजारों हाथ

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक विवेकानंद आर्या ने एक अनूठी पहल की है. उन्होंने यहां के शिक्षकों की मदद से ‘टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT)’ के नाम से एक समूह का गठन किया है. 






अगर किसी शिक्षक साथी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को सरकार के भरोसे न छोड़कर इस समूह के जरिए सहायता की जाती है. टीचर्स की एकता ने एक ऐसा फंड बनाया है, जिससे वह कभी भी 52 लाख से भी अधिक की राशि इकट्ठा कर सकते हैं. इससे मुश्‍किल में फंसे शिक्षकों के परिवारों को तुरंत मदद मिल जाती है. शिक्षकों की एकजुटता और प्रयास ने कई शिक्षक परिवारों के लिए एक संजीवनी की तरह काम किया है.


ऐसे शुरू हुई पहलशिक्षक विवेकानंद आर्य ने बताया कि यह पहल अगस्त 2020 में शुरू हुई. सबसे पहले यह समूह कोविड में जान गंवाने वाले शिक्षक परिवारों की मदद के लिए बनाया गया, लेकिन इसी बीच प्रयागराज के गौहनिया जसरा में तैनात शिक्षक शकील अहमद की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. शकील की पत्नी और तीन बच्चों का कोई सहारा नहीं था. ऐसे में ‘टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT)’ ने शकील के परिवार की मदद करने की पहल की और इस तरह इसकी एक शुरुआत हो गई.

अब नहीं होंगे सरकार के मोहताज, UP के सरकारी टीचरों की अनोखी पहल, कुछ भी हुआ, मदद को होंगे हजारों हाथ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link