Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 10, 2025

चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर 12 शिक्षामित्रों का मानदेय रोका, लास्ट वार्निंग

 चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर 12 शिक्षामित्रों का मानदेय रोका, लास्ट वार्निंग



 लखनऊ : डेढ़ हजार से अधिक मतदान केंद्रों के मतदाताओं के सत्यापन के लिए 3789 बीएलओ की डयूटी लगाई गई है। शनिवार को नगर क्षेत्र जोन-दो के 12 शिक्षामित्रों का मानदेय बीएलओ ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर रोक दिया गया। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि उत्तर विधान सभा में इनकी बीएलओ ड्यूटी लगी है। कई बार इनके मोबाइल पर काल और मैसेज किया गया, लेकिन अभी तक किसी ने ज्वाइन नहीं किया है। बीईओ ने चेतावनी दी है कि रविवार दोपहर 12 बजे तक ज्वाइन कर सूचना दें। अन्यथा सभी के खिलाफ निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। नगर क्षेत्र जोन दो के



अलावा कई और जगहों पर भी बीएलओ ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने की शिकायतें सामने आ रही हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर का कहना है कि जो भी बीएलओ चुनाव ड्यूटी पर नहीं आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब तक पचास हजार से अधिक गणना पत्र वितरित कर दिए गए हैं। चार नवंबर से अभियान शुरू कर दिया गया है। नौ दिसंबर तक करीब चालीस लाख लोगों का सत्यापन करना है।

चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर 12 शिक्षामित्रों का मानदेय रोका, लास्ट वार्निंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link