गर्म कपड़ों का पैसा 23 लाख बच्चों को सात दिनों में भेजेंगे
लखनऊ, । राज्य सरकार अगले सात दिनों में 23 लाख बच्चों के खातों में स्कूल यूनिफॉर्म के राशि जारी कर देगी। इनमें से 10 लाख बच्चों के खातों में अगले दो दिनों के भीतर पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
ठंड की दस्तक के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों के सभी बच्चों को गर्म यूनिफॉर्म दिलाने के उद्देश्य से खातों में पैसे भेजने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत बच्चों के यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्टेशनरी के लिए उनके अभिभावकों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से धनराशि भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अब तक एक करोड़ तीन लाख 25 हजार बच्चों के खातों में पैसा भेजा जा चुका है, जबकि अगले सात दिनों में शेष 23 लाख बच्चों के खातों में भी राशि पहुंचाई जाएगी। सोमवार को अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बैठक कर इसके निर्देश दिए।

