Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 2, 2025

29,334 सहायक अध्यापक भर्ती 2048 याचियों की सूची पर मांगी आपत्ति, दिसंबर में नियुक्ति

 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती 2048 याचियों की सूची पर मांगी आपत्ति, दिसंबर में नियुक्ति

परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 1700 से अधिक पदों पर चयन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को 2048 याचिकाकर्ताओं की सूची जारी कर दी। यदि किसी याची का नाम सूची में शामिल नहीं है तो वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की याचिका संख्या व योजित होने की तिथि सहित साक्ष्य ईमेल [email protected] पर 12 नवंबर तक उपलब्ध करा सकता है। याचियों की अंतिम सूची 17 नवंबर को प्रदर्शित होगी और राज्य स्तर का गुणांक (मेरिट) 25 नवंबर तक प्रकाशित होगी। अभ्यर्थियों की जिलों में उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष आठ दिसंबर तक आवंटन और नौ से 12 दिसंबर तक जिला स्तर पर अभिलेखों का परीक्षण कराया जाएगा।






अर्ह अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी निर्गत करते हुए एकल/बन्द विद्यालय में पदस्थापित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा और अभिलेखों का सत्यापन 31 जनवरी 2026 तक पूरा होगा। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार इस भर्ती में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूरी कार्यवाही सम्पादित की जाएगी तथा समय-समय पर आवश्यक निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। पूरी प्रक्रिया वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सम्पादित की जा रही है। इसलिए किसी प्रकार की ऑफलाइन सूचना स्वीकार नहीं की जाएगी।

29,334 सहायक अध्यापक भर्ती 2048 याचियों की सूची पर मांगी आपत्ति, दिसंबर में नियुक्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link