जूनियर एडेड भर्ती में 30 जनवरी तक नियुक्ति पत्र
प्रयागराज। एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती की समय सारिणी जारी हो गई। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार, छह सितंबर 2022 को घोषित संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को 30 जनवरी 2026 तक नियुक्ति जारी होगा। सहायक अध्यापक के 1262, प्रधानाध्यापक के 253 मिलाकर 1515 पद हैं। वेबसाइट पर 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक ऑनलादन आवेदन-पत्र लिए जाएंगे।

