मतदानकर्मियों को 60 का मिलेगा नाश्ता
मुजफ्फरपुर। मतदान कर्मियों को बूथों पर ही स्वच्छ, स्वादिष्ट, पौष्टिक व सस्ता नाश्ता-भोजन मिलेगा। इसका मेन्यू व सरकारी दर भी तय कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड साधन सेवी को मतदान कर्मियों को समय पर नाश्ता-भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिन मतदान केंद्रों का संचालन विद्यालयों में हो रहा है। वहां मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइया सह सहायकों के माध्यम से नाश्ता व भोजन तैयार किए जाएंगे।

