अब 8 नवंबर से ही स्कूलों में बजेगी घंटी
पटना जिले के सरकारी स्कूलों में अब 8 नवंबर से ही पढ़ाई शुरू होगी। दरअसल, पटना जिले के करीब 27 हजार शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। सभी शिक्षक मतदान कार्य में जुटे हैं और विभिन्न केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे हैं। 6 नवंबर को पटना में मतदान होना है, इसलिए शिक्षक 8 नवंबर को ही स्कूल लौटेंगे। इस वजह से 5 और 6 नवंबर को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। निजी स्कूलों में भी 6 नवंबर को
छुट्टी रहेगी। वहीं शहर के अधिकतर स्कूलों के बसों को चुनाव में ले लिया गया है जिस कारण वहां ऑनलाइन क्लास चल रही है। डीईओ साकेत रंजन ने बताया कि सभी स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। 5 नवंबर से ही मतदान कर्मी इन केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती भी स्कूल परिसरों में शुरू हो गई है। बोर्ड की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए हर स्कूल में साफ-सफाई, पीने के पानी, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।

