Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 2, 2025

विद्यालय समय में बदलाव पर सुझाव: 9 से 3 का समय यथावत रखते हुए 10 बजे तक उपस्थिति की छूट दी जाए

 एक खबर प्रसारित हों रही है कि विद्यालय समय ऑनलाइन हाज़िरी कों देखते हुए 10 बजे का हों सकता है। ये पूर्णतः अव्यवहारिक होगा। क्योंकि अवकाश फिर 4 बजे करेंगें।



बेहतर रहे विद्यालय समय 9 से 3 ही रहे और 10 बजे तक उपस्थित रहने की छूट हों।


पर एक घंटे की ये छूट हम ऐसे भी नहीँ मांग रहे । आप ये नोटिस करते रहे हैँ कि 9 बजे के बाद कितने शिक्षक कितना लेट हों रहे ताकि उसी के अनुरूप उनके साथ व्यवहार हों। क्योंकि एक दो दिन घटना छोड़ दें तो हम लोग 9 बजे से पहले ही विद्यालय पहुँच रहे। 




बाकी हाफ cl और el की सुविधा भी दी जाए 🙏🏻

विद्यालय समय में बदलाव पर सुझाव: 9 से 3 का समय यथावत रखते हुए 10 बजे तक उपस्थिति की छूट दी जाए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link