Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 7, 2025

शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति में पूर्व डीआईओएस समेत 9 पर केस

 शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति में पूर्व डीआईओएस समेत 9 पर केस

सोनभद्र। जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज शाहगंज में कूटरचित शासनादेश के आधार पर तीन शिक्षकों की नियुक्ति और वेतन भुगतान के मामले में कार्रवाई हुई है। बृहस्पतिवार को डीआईओएस जयराम सिंह ने तत्कालीन डीआईओएस प्रभुराम चौहान समेत नौ लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।






जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में करीब दस वर्ष पहले गुलाब, ओमप्रकाश सिंह और राकेश श्रीवास्तव की सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई थी। आरोप है कि नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया फर्जी तरीके से की गई। शासन के कूटरचित आदेश को आधार बनाकर वेतन भुगतान और सेवा संबंधी अन्य लाभ प्रदान कराए गए। जांच में तत्कालीन डीआईओएस, प्रबंधक आदि की संलिप्तता पाई गई थी। बाद में वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई थी, जिसके विरुद्ध याचिका कोर्ट में लंबित है।




अब इस मामले में शासन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत बृहस्पतिवार को डीआईओएस जयराम सिंह ने एसपी अभिषेक वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपा। कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। 


इन्हें किया गया है नामजद




तत्कालीन डीआईओएस प्रभुराम चौहान (अब सेवानिवृत्त, निवासी हेतिमपुर गाजीपुर), डीआईओएस कार्यालय के तत्कालीन आशुलिपिक अतुल कुमार श्रीवास्तव (वर्तमान में मिर्जापुर में कार्यरत), तत्कालीन वरिष्ठ सहायक व लेखाकार अशोक कुमार (अब सेवानिवृत्त, निवासी बलिया), तत्कालीन प्रबंधक हिमांशु सिंह, प्रधानाचार्य अमरनाथ दुबे (सेवानिवृत्त), तत्कालीन लिपिक रामानुज शुक्ला (सेवानिवृत्त) और नियुक्त किए गए सहायक अध्यापक गुलाब, ओम प्रकाश सिंह और राकेश कुमार श्रीवास्तव को नामजद किया गया है।

शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति में पूर्व डीआईओएस समेत 9 पर केस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link