बिना छुट्टी अनुपस्थित शिक्षक का रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब
सिद्धार्थनगर। उसका विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बकैनिहा से बिना छुट्टी लिए गैरहाजिर सहायक शिक्षक राघवेंद्र कुमार तिवारी का बीएसए शैलेश कुमार ने अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। राघवेंद्र का स्कूल से बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित रहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह 28 अक्तूबर से 6 नवंबर तक विद्यालय से गैरहाजिर थे। उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर का कालम खाली था, लेकिन इसकी सूचना नहीं दी गई थी। वहीं छुट्टी के लिए भी आवेदन नहीं दिया गया था। इस संबंध में बीएसए शैलेश कुमार ने बताया कि शिक्षक राघवेंद्र कुमार तिवारी का सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर उपस्थिति रजिस्टर की जांच कराई गई। इसमें प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी पाया गया है। इस मामले में संबंधित शिक्षक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर, सरकारी सेवक अनुशासन व अपील नियमावली के तहत पत्र निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

