Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 23, 2025

शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से मौत एसआइआर का कर रहे थे काम, परिवारजन ने लगाया आरोप बीएलओ ड्यूटी का था तनाव, नहीं हुई सुनवाई

 शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से मौत एसआइआर का कर रहे थे काम, परिवारजन ने लगाया आरोप बीएलओ ड्यूटी का था तनाव, नहीं हुई सुनवाई

लखनऊ : मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय सरांवा में तैनात शिक्षामित्र विजय कुमार वर्मा की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों ने ब्रेन हैमरेज के चलते मौत होने की पुष्टि की है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि एसआइआर के कामकाज को लेकर तनाव से उनकी मौत हुई है। प्रशासन ने परिवारीजन के आरोपों को खारिज किया है।






मलिहाबाद के सरांवा गांव निवासी विजय कुमार वर्मा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षामित्र थे। पत्नी संगीता रावत ने बताया कि विजय एसआइआर में बीएलओ की ड्यूटी कर रहे थे। तहसील से विजय को बार बार फोन किया जा रहा था। पत्नी का कहना है कि काम का अत्यधिक दबाव और बार बार फोन आने से विजय काफी परेशान थे। इसी दबाव के चलते 14 नवंबर को विजय को ब्रेन हैमरेज व पैरालिसिस का अटैक पड़ गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 नवंबर को बीएलओ और अधिकारियों के ग्रुप पर इसकी लिखित सूचना दिए जाने के साथ ही इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई गई। मगर किसी भी जिम्मेदर का कोई सहयोग नहीं मिला। मृतक के परिवार में पत्नी संगीता रावत और बेटा हर्षित वर्मा है। विजय वर्मा की मौत की सूचना पर क्षेत्र के तमाम शिक्षामित्र उनके घर


पहुंचे और श्रद्धांजलि देने के साथ ही तत्काल बैठक की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की मलिहाबाद इकाई के ब्लाक अध्यक्ष वचनेश कुमार ने बताया कि बिना संसाधन के बीएलओ को काम कराया जा रहा है। बार बार फोन कर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में ज्यादातर बीएलओ भारी मानसिक दबाव में है। संघ के ब्लाक अध्यक्ष वचनेश कुमार, महामंत्री विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद दिलाने एवं बेटे को सरकारी नौकरी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि मांग पूरी नही की गई तो आंदोलन के लिए मजबूर होगें। डीएम को स्पीड पोस्ट से ज्ञापन भेजा गया है। वहीं, इस संबंध में जब एसडीएम मलिहाबाद अंकित मौर्या और तहसीलदार केशव प्रसाद से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो न ही उन्होंने काल का जवाब दिया न मैसेज का।

शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से मौत एसआइआर का कर रहे थे काम, परिवारजन ने लगाया आरोप बीएलओ ड्यूटी का था तनाव, नहीं हुई सुनवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link