फिरोजाबाद: शिक्षको ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध मे जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद। छात्र-छात्राओ की ऑनलाइन हाजिरी के विरोध एवं लंबित शिक्षक समस्याओं के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर शिक्षको ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार को सौंपा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं की ऑनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु विभागीय निर्देश जारी किए गये थे। शिक्षकों की समस्याओ को लेकर संगठन ने विभाग व शासन को अवगत कराया था। जिस पर ऑनलाइन हाजिरी पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब छात्र-छात्रा की ऑनलाइन हाजिरी हेतु शिक्षकों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षको की मांगों पर शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। विभिन्न तरह के ऐप एवं आनलाइन कार्याे मे शिक्षको को उलझाया जा रहा है। जिससे विद्यालयो का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, इन सबको लेकर शिक्षक आक्रोशित है। संगठन ने पूर्व की भांति छात्र-छात्रा की ऑनलाइन हाजिरी के निर्देश को लागू नहीं करने की मांग की है।

