सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के दावे हकीकत में कितने कारगर हैं। इसका उदाहरण शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में दिखा। वायरल वीडियो झीट पुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह 10:15 बजे एक नाबालिग छात्रा झाडू लगाती हुई नजर आ रही है।
इस स्कूल में चार शिक्षकों की तैनाती बताई गई है। लेकिन एक शिक्षक अजय सिंह ही पढ़ा रहे है। जबकि बाकी तीन शिक्षक गायब थे। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि बीएलओ कार्य का दबाव इतना अधिक है, कि शिक्षकों का ध्यान पढ़ाई से हट रहा है।

