लापरवाही पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित
स्थानीय थाना क्षेत्र के शकरदहा अमृत सरोवर में डूबने से हुई छात्र के मौत के मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। छात्र की मौत से मातम होने के कारण शनिवार को प्राथमिक विद्यालय शकरदहा द्वितीय बंद रहा।
धनऊ का पुरवा निवासी शिव कुमार प्रजापति रोजी रोटी के लिए हैदराबाद में रहते हैं। बेटे की मौत की जानकारी होने पर वह हैदराबाद से घर के लिए निकल चुके हैं। नौ वर्षीय मृतक शिवांश का रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लंच की छुट्टी होने पर शिवांश दूसरे बच्चों के साथ विद्यालय से बाहर निकला।
विद्यालय से कुछ दूर स्थित अमृत सरोवर के समीप शौच के लिए पहुंचा था। पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया। तीन घंटे की देरी के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। बालक की मौत के मामले में लापरवाही मिलने पर बीएसए भूपेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापिका अर्चना को निलंबित कर दिया।
बड़े भाई शिवांश की मौत से प्रियांश और शिवांशी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बेटे की मौत के गम में मां गुड्डी देवी के आंसू नहीं रुक रहे हैं। ग्रामीणों में चर्चा है कि आखिर बालक अमृत सरोवर तक कैसे पहुंचा। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
शिक्षक नेता पहुंचे मृतक के घर
बिहार। छात्र शिवांश की मौत से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। शनिवार को मृतक छात्र के घर शिक्षक नेताओं के पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने दुख जताया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रभाशंकर पांडेय ने आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मानवेंद्र द्विवेदी, सुशील शुक्ल, मनोज मिश्र, कुतुबुद्दीन, दिनेश सरोज मौजूद रहे।

