एकाधिक मतदाता सूची में नाम होने पर केवल एक एन्यूमरेशन फॉर्म पर करें हस्ताक्षर: डीएम सीतापुर की चेतावनी
यदि किसी व्यक्ति का नाम कई स्थानों पर मतदाता सूची में है, तो उसे कई स्थानों पर एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त हो सकता है, लेकिन उसे या उसके परिवार के सदस्यों को केवल एक ही एन्यूमरेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा। *एक व्यक्ति द्वारा कई एन्यूमरेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1950 (1950 का 43) की धारा 31के अन्तर्गत एक वर्ष तक की जेल हो सकती है।*
-डीएम सीतापुर

