Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 26, 2025

ईसीसीई एजुकेटर और अनुदेशकों की भर्ती करने वाली फर्म ब्लैकलिस्ट

 ईसीसीई एजुकेटर और अनुदेशकों की भर्ती करने वाली फर्म ब्लैकलिस्ट

शाहजहांपुर। कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ईसीसीई एजुकेटर व लर्निंग बाई डूइंग के लिए अनुदेशकों की भर्ती करने वाली फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। फर्म ने एजुकेटर भर्ती में मेरिट निर्धारित करने में धांधली की थी। अब दोबारा से नई फर्म का चयन कर नए सिरे से आवेदन कराकर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।



168 पदों के लिए ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती शुरू की गई थी। 168 पदों के लिए 5668 आवेदन आए थे। शहर के अलावा पड़ोसी जिलों समेत कई जनपदों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी तरह अनुदेशक के 39 पदों के लिए 1263 अभ्यर्थियों ने जिला सेवायोजन पोर्टल पर फाॅर्म डाले थे। ईसीसीई एजुकेटर भर्ती की मेरिट सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।


तब सीडीओ ने काउंटर लगाकर प्रत्यावेदन लिए थे। जांच में सामने आया कि भर्ती में उच्च मेरिट वालों को दरकिनार किया गया था। इसके बाद डीएम ने भर्ती को रद्द कर दिया गया था। इसी फर्म ने 39 अनुदेशकों की भर्ती के लिए भी आवेदन कराए थे। ये आवेदन भी संदेह के घेरे में आए हैं। डीएम के निर्देश के बाद बीएसए ने फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब दोबारा से विज्ञापन निकालकर दूसरी फर्म का चयन कर फिर से अनुदेशक व ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती के लिए आवेदन कराए जाएंगे।


--


अनुदेशकाें को दी पढ़ाने की जिम्मेदारी


परिषदीय स्कूलों के मर्ज होने के बाद बनाई गई बाल वाटिकाओं में बच्चों को पढ़ाने के लिए ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती नहीं हो सकी है। अब भर्ती भी रद्द कर दी गई है। ऐसे में अनुदेशकों को बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अल्प मानदेय के चलते अनुदेशक भी ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।


--


धांधली करने वाली फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अब नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। दोबारा से आवेदन भी मांगे जाएंगे।

- दिव्या गुप्ता, बीएसए


ईसीसीई एजुकेटर और अनुदेशकों की भर्ती करने वाली फर्म ब्लैकलिस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link