आठ फरवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट)-2026 आठ फरवरी को कराई जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो शुरू कर दिया है। 18 दिसंबर रात 11:59 बजे तक ऑनलाइ आवेदन भरे जा सकेंगे। 23 से 26 दिसंबर तक आवेदन पत्र की त्रुटियों में सुधार का मौका दिया जाएगा। परीक्षा सुबह और शाम की दो पालियों में 20 भाषाओं में होगी। इसके लिए देशभर के 132 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
