Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 26, 2025

रामपुर, श्रावस्ती और अमेठी के मॉडल गांवों को आज से देखने जाएंगे प्रधान

 रामपुर, श्रावस्ती और अमेठी के मॉडल गांवों को आज से देखने जाएंगे प्रधान

लखनऊ। विकास के लिहाज से रामपुर, श्रावस्ती, अमेठी और ललितपुर जिले की मॉडल ग्राम पंचायतों से सीखने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से नौ श्रेणियों में चयनित ग्राम प्रधान दो दिवसीय आंतरिक एक्सपोजर विजिट पर जाएंगे। पहला चरण 26 नवंबर से शुरू होगा।






इसमें आगरा से चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधान रामपुर की मॉडल ग्राम पंचायतों का, बहराइच और बलरामपुर के प्रधान श्रावस्ती और बाराबंकी जिले की नौ ग्राम पंचायतों के प्रधान अमेठी जिले के मॉडल गांवों में जाएंगे। पंचायत विभाग ने



इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली है। पंचायत विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस विजिट से प्रधान जहां विकास कार्यों में तेजी लाने के तौर-तरीके सीखेंगे। वहीं, प्रतिनिधियों को आधुनिक सुविधाओं,नवाचारों और स्वच्छता मॉडल को नजदीक से समझने का उन्हें मौका भी मिलेगा। उपनिदेशक (पंचायत)



योगेंद्र कटियार ने बताया कि 24 जनवरी तक अलग-अलग जिलों से प्रधान विजिट के लिए जाएंगे।



दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट कर आगरा, बहराइच, बाराबंकी और बलरामपुर के प्रधान सीखेंगे विकास के तौर-तरीके



विजिट पर जाने वाले प्रधान ये काम देखेंगे



विजिट पर जाने वाले प्रधान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बने मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, ट्राइकलर प्रक्रिया, ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस मॉडल, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन जैसे सफल कार्यों को देख व समझ सकेंगे।



इन गांवों के प्रधान आज जाएंगे विजिट पर



आगरा : ग्राम पंचायत पथोली, बमरौली, रेभा, विप्रावली, अकोला, मिढ़ाकुर,



मलपुरा, समर, तेहरा।



बहराइच : अहिरौरा, खलीलपुर, डिहा, अशोका।



बलरामपुर : शिवानगर, गजपुर प्रिंट, रोवारी, मथुरा, खैराही, गोदीपुर, रमवापुर,



फरेंदा, बलुवा-बलुई।



बाराबंकी: मोहिउद्दीनपुर, बमरौहा लोदी, मंजिठा, भंडार, जरगवां।



इन गांवों का करेंगे भ्रमण



श्रावस्ती : टेढ़वा महंत, चहलवा, सर्वनतारा, भगवानपुर, कटरा



रामपुर नगलिया अकील, कीरा, सिवानखेड़ा



अमेठी : बेनीपुर, खारा, बहादुरपुर, सराय महेश, मरौचा तेतारपुर, जमालपुर-रामपुर, ब्राह्मणी


रामपुर, श्रावस्ती और अमेठी के मॉडल गांवों को आज से देखने जाएंगे प्रधान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link