आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर सहायक शिक्षक पर प्राथमिकी
बिहार विधानसभा
आम चुनाव को ले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। मामले में डा. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय कंधवारा में पदस्थापित सहायक शिक्षक रोहित कुमार सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक रोहित कुमार सिंह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में साक्ष्य के साथ पकड़े गए थे। मिले साक्ष्य एवं सक्षम प्राधिकार के द्वारा
जांचोपरांत आरोप सही पाया गया। तत्पश्चात जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के आलोक में सुसंगत धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी कराई गई है। आवेदन में बताया गया है कि वे एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के साथ लगातार चुनाव प्रचार के कार्य में संलग्न थे। जिसकी सक्षम प्राधिकार द्वारा साक्ष्य की जांच की गई। जांच में स्पष्ट रूप से बताया गया कि सहायक शिक्षक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार-प्रसार में शामिल रहें हैं।

