Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 20, 2025

छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए विवि टिप्स देंगे, टेलीमानस ऐप का प्रचार प्रसार किया जाएगा

 छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए विवि टिप्स देंगे, टेलीमानस ऐप का प्रचार प्रसार किया जाएगा

छात्रों द्वारा आत्महत्या की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में अनिवार्य रूप से काउंसिलिंग सत्र आयोजित कराते हुए उन्हें तनावमुक्त रहने की टिप्स दी जाएगी। विशेष काउंसिलिंग सत्र में हर 15 दिनों पर मनोवैज्ञानिक व विशेषज्ञों को आमंत्रित किए जाएंगे।




परिसर में लाइब्रेरी, कैंटीन व खेल के मैदान इत्यादि में टेलीमानस ऐप व उसके टोल फ्री नंबर 1800-89-14416 का क्यूआर कोड लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। टेलीमानस पर 24 घंटे विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की व्यवस्था है। विद्यार्थियों के बीच टेलीमानस की सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से दिए गए हैं और इसका सख्ती से पालन कराया जाना जरूरी है। ऐसे में विद्यार्थियों को बिना तनाव के शिक्षा दी जाए, इसकी व्यवस्था सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को करनी होगी।




वह खुद एक्सपर्ट बुलाकर या फिर टेलीमानस ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को बिना तनाव शिक्षा हासिल करने का पाठ पढ़ाएंगे। कॅरियर बनाने के दबाव में छात्र अपने जीवन से खिलवाड़ न करें।




कॅरियर काउंसिलिंग में भी मदद करेंगे


विद्यार्थी जानकारी के अभाव में अपने मनचाहे लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पाते। ऐसे में कॅरियर काउंसिलिंग कर उन्हें उनकी रूचि के अनुसार कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विद्यार्थियों को विभाग व संकाय स्तर पर एक्सपर्ट बुलाकर बताया जाएगा कि किस क्षेत्र में वह अपना भविष्य बना सकते हैं।

छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए विवि टिप्स देंगे, टेलीमानस ऐप का प्रचार प्रसार किया जाएगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link