Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 16, 2025

एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों को मिलेगी बीमा सुरक्षा

 एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों को मिलेगी बीमा सुरक्षा

लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों-कर्मचारियों को नए साल में सामूहिक बीमा सुरक्षा का तोहफा मिल सकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी कवायद तेज कर दी है। विभाग इस मुद्दे पर शिक्षकों-कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के भी सुझाव लेगा।



एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को पूर्व में सामूहिक बीमा का लाभ दिया जाता था, लेकिन एक दशक से ज्यादा से इन्हें इसका लाभ नहीं मिल


रहा है। शिक्षकों के अनुसार पूर्व में ग्रेड-पे के अनुसार 167 रुपये महीना उनके वेतन से सामूहिक बीमा के लिए कटौती की जाती थी, पर बाद में इसे बंद कर दिया गया।




माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी


ने हाल ही में शिक्षक संगठनों को पत्र भेजकर कहा है कि एलआईसी ने 2019 में अवगत कराया था कि 2013 से सभी समूह बीमा पॉलिसी बंद की जा चुकी है। इसके बाद 2014 से इसे बंद कर दिया गया। लेकिन हाल ही में एलआईसी ने




एडेड विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को बीमा सुरक्षा के लिए नई ग्रुप टर्म एश्योरेंस स्कीम देने की बात कही है। इसके तहत बीमा संरक्षण तो दिया जाएगा, लेकिन सेवानिवृत्ति पर कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।




शिक्षक-कर्मचारियों की ओर से बीमा सुरक्षा की मांग के क्रम में इस योजना पर विचार के लिए 19 नवंबर को उनके कार्यालय में इसकी बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बैठक में अध्यक्ष व मंत्री को खुद या अपना प्रतिनिधि भेजने को कहा है ताकि सकारात्मक निर्णय लिया जा सके।




पहले की तरह लागू हो योजना


माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि इस योजना को पूर्व की भांति लागू होना चाहिए। इसके लिए आवश्यक निर्धारित कटौती की जाए। इससे प्रदेश के 4552 एडेड कॉलेजों के करीब एक लाख शिक्षक-कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रदेश के महत्वपूर्ण संगठन होने के बाद भी उनके संगठन को इस बैठक में न बुलाए जाने पर नाराजगी भी जताई है।


एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों को मिलेगी बीमा सुरक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link