बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सर्विस बुक करेक्शन हेतु विशेष सूचना
बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सर्विस बुक करेक्शन हेतु विशेष सूचना:-
वीडियो लिंक 👇
https://www.youtube.com/watch?v=xF9mweOnAP4
👉🏻बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार पुन: सर्विस बुक करेक्शन रोल खोल दिया गया है उक्त वीडियो के माध्यम से किस स्तर से क्या क्या करेक्शन किया जा सकता है उसके बारे में डिटेल में बताया गया है।कृपया पूरी वीडियो ध्यान से देखें और सभी कर्मचारियों अथवा ग्रुपों में भी शेयर करें।
👉🏻कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि,छुट्टियों का बैलेंस, PAN, वर्तमान पोस्टिंग डिटेल के संशोधन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से पत्र बनवाकर प्रेषित करें अथवा आनलाइन सर्विस बुक करेक्शन माड्यूल के माध्यम से अप्लाई करें।
👉🏻कर्मचारी अपना मोबाइल नं. और ई-मेल आईडी स्वयं अपना लॉगिन करके स्वयं अपडेट कर सकते है।
उपरोक्त के अतिरिक्त सभी करेक्शन रिपोर्टिंग कार्यालय की करेक्शन यूजर अथवा आफिस एडमिन से सम्भव होगा।
👉🏻किसी भी प्रकार की नयी इंट्री पूर्व की भांति डाटा इंट्री यूजर के माध्यम से की जा सकती है।
👉🏻नोट:- करेक्शन यूजर एक माह के लिए ही खोला जाएगा इसलिए यह महत्वपूर्ण है की जो भी संशोधन शेष रह गये है उनको एक माह के अंदर सही कराना सुनिश्चित करें। उसके उपरांत पुन: करेक्शन आईडी बंद कर दी जाएगी। इसलिए आवश्यक है की सभी कर्मचारियों को सूचित कर उनके वांछित संशोधन समयांतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

